रतलाम

भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का सम्मेलन होगा

रतलाम। भारतीय जनता पार्टी के मोर्चा प्रकोष्ठ सम्मेलन की शुरूआत मंगलवार से होने जा रही है। 17 अक्टूबर को पहला सम्मेलन भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का प्रातः 11ः30 बजे से रंगोली सभागार में रखा गया है। इसमें भाजपा विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे।

झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सम्मेलन में मुख्य रूप से जिला प्रभारी गुजरात विधायक केयूर भाई रोकड़िया, जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डे, जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, जिला चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय एवं निर्मल कटारिया, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्रीकांत डोसी की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं के मध्य कार्य विभाजन कर सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। बैठक में मोर्चा के जिला एवं मण्डल पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

17, 18 एवं 19 अक्टूबर को शक्ति केन्द्र स्तर पर होंगे भाजपा के शक्ति सम्मेलन

रतलाम। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय के लक्ष्य को लेकर 17, 18 एवं 19 अक्टूबर को शक्ति केन्द्र स्तर पर शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इन सम्मेलनों में भाजपा विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, प्रदेश, जिला व मण्डल पदाधिकारी शामिल होंगे। 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे सभी मण्डलों में एक साथ सम्मेलन की शुरुआत होगी। इनमें पार्टी के चिन्हित नेता अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि जिले के सभी 222 शक्ति केन्द्रों पर शक्ति सम्मेलन का आयोजन होगा। मण्डल स्तर पर सम्मेलन में जिले के भाजपा विधायक चेतन्य काश्यप, डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, दिलीप मकवाना, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, संगीता चारेल सहित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी आदि उपस्थित होंगे। शक्ति सम्मेलन में कार्यकर्ता बूथ विजय प्रतिज्ञा लेकर चुनाव का शंखनाद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *