युवाओं के तीन निर्णय महत्वपूर्ण, पहला वोट, दूसरा कैरियर, तीसरा विवाह- विधायक काश्यप
रतलाम। युवा मतदाता जीवन में निर्णय लेने की प्रक्रिया में आगे बढ़ रहे है। जीवन की शुरूआत में सेवा के लक्ष्य को देखना चाहिए। इसके लिए संकल्पित होना। सेवा तन, मन, धन सबसे होती है। जिसके पास जो हो वह उसके माध्यम से सेवा करें। मेरा एक ही आग्रह है कि आप इन सब बातों को ध्यान में रखे। जीवन में तीन बड़े निर्णय आपको करने है पहला वोट, दूसरा करियर और तीसरा विवाह। यदि तीनों निर्णय सही करेंगे, तो जीवन के लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे।
यह बात भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नव मतदाताओं के सम्मेलन में कही। उन्होने कहा कि भाजपा को जिताना मप्र को जिताना और देश को जिताना है। वर्ष 2003 के बाद पैदा हुए मतदाताओं ने कांग्रेस की सरकार नहीं देखी, लेकिन बीच में एक-डेढ़ वर्ष के लिए रही सरकार में सभी परेशान हो गए थे। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत का गौरव वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ रहा है। देश आज दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थ व्यवस्था बन गया है।
श्री काश्यप ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की पुनः सरकार बनने के बाद रतलाम को पुनः मालवा निमाड़ का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र बनाएंगे। चार दिन पहले प्रधानमंत्री जी ने भी रतलाम की धरती से ही यह बात कही है। रतलाम में मेगा इंडस्ट्रीय कॉरिडर का शिलान्यास उनके द्वारा ही किया गया है।
जिला प्रवास प्रभारी गुजरात विधायक केयूरभाई रोकड़िया ने इस मौके पर कहा कि रतलाम के विकास के लिए विधायक के रूप में श्री काश्यप के प्रयास सराहनीय है। मेडिकल कॉलेज की सौगात उन्होने दिलाई। रतलाम की सड़कें अहमदाबाद से कम नहीं है। नव मतदाता अपने बुजुर्गों से कांग्रेस शासनकाल की जानकारी ले और फिर निर्णय करे प्रदेश और देश का भविष्य सिर्फ भाजपा को चुनने में ही सुरक्षित रहेगा। सम्मेलन के दौरान विधानसभा प्रवास प्रभारी विधायक अल्पेश ठाकुर, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, जिला संयोजक बजरंग पुरोहित, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन, उपाध्यक्ष गौरव मूणत, मंडल अध्यक्ष जयेश राजोरिया, राहुल बैरागी, आयुष गौड़, चिराग असरानी सहित अन्य मोर्चा नेता व बड़ी संख्या में नव मतदाता उपस्थित रहे। संचालन रविंद्र पाटीदार ने किया।