योग क्लास में शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली
रतलाम। बुधवार नगर की प्रमुख यादव साहब की योगा क्लास जो लायंस हाल के ऊपर चलती है। बुधवार योगा क्लास के प्रमुख साधक दिनेश वाघेला ने सभी साधक व साधिकाएं को मतदान जागरूकता अभियान के तहत सभी योग परिवारों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान योग गुरु रामबाबू यादव ,दिनेश वाघेला ,अशोक तिवारी, बाबूलाल सिसोदिया, रामचंद्र भाटी, श्याम सुंदर उपाध्याय, सुभाष चौहान ,विनोद बैरागी, सुरेंद्र सिंह ,कीर्ति सोनी ,महेश उपाध्याय ,मनसुख चोपड़ा, वीएस रघुवंशी ,आर एल जैन, नारायण पाटीदार ,राजेंद्र पुरोहित ,शकुंतला सिसोदिया, निशा तिवारी, एडवोकेट सरोज सोनी, रेखा शर्मा ,इंदिरा शर्मा आदि उपस्थित रहे ।