मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत कुंडाल में 33 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ
रतलाम। मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत 13 फरवरी को रतलाम ग्रामीण के कुंडाल ग्राम में 33 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोर मुख्य अतिथि थे। जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री विप्लव जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, जनपद रतलाम उपाध्यक्ष श्री हितेंद्र सिंह भाटी, सदस्य श्रीमती मंगला कुंवर देवड़ा, श्रीमती लीलाबाई, श्री नाथूलाल गामड़ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री डामोर तथा श्री उपाध्याय द्वारा सांकेतिक रूप से शासन द्वारा दी जाने वाली विवाह राशि के चेक कन्याओं को प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री डामोर ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन की योजना में लाभान्वित होने वाली कन्याओं के परिवार अब अनेक चिन्ताओं से मुक्त हो गए। श्री प्रदीप उपाध्याय ने वर-वधुओं को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। श्री विप्लव जैन ने आयोजन की सराहना की ।
इस अवसर पर विधायक श्री डामोर ने स्वयं के खर्च से भोजन व्यवस्था तथा प्रत्येक वर को एक-एक अंगूठी तथा प्रत्येक वधु को एक-एक सेट बिछिया प्रदान की। गायत्री परिवार के श्री शिवपाल छपरी, पंडित शर्मा, आचार्य दामोदर प्रसाद शर्मा, आई.पी. त्रिवेदी तथा उनके पूरे दल ने पूर्ण मंत्रोचार के साथ सभी जोड़ों का विवाह संपन्न करवाया।
कार्यक्रम में खंड पंचायत अधिकारी श्री कमलेश पापड़ीवाल, पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री धन्नालाल फूलेरिया ने मंच तथा टेंट व्यवस्था के दायित्व का निर्वहन किया। श्री पदमसिंह सहित पंचायत सचिवों तथा रोजगार सहायकों ने कार्यक्रम की भोजन व्यवस्था के दायित्व का निर्वहन किया। प्रत्येक वेदी पर महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्तांओं ने उपस्थित रहकर गायत्री परिवार के आचार्य के साथ सहयोग करके वर-वधु फेरे संपन्न करवाये। जनपद पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री निर्देशक शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा वर-वधुओं को शुभकामनाएं प्रदान की।