भाजपा व कांग्रेस के नेता केवल विज्ञापनों और घर पर बैठकर में विकास की बाते करते है – डॉ. ओहरी
रतलाम। ग्रामीण से निर्दलीय प्रत्याशी व जयस नेता डॉ. अभय ओहरी का जनसंपर्क दीपावली के दिन बजी जारी रहा। आज चौपाल बैठक में दिवाली की शुभकामनाएं देने के साथ बड़ो बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। रविवार को डॉ. ओहरी ने अपने जनसंपर्क की शुरुआत अपने ग्रह ग्राम झरखेड़ी से की। जिसके बाद ओहरी समर्थकों के साथ जूना पाड़ा, सुजलाना, मोटापड़ा, आमली पाड़ा, मकोडिया रुंडी आदि गांवों में पहुंचे। डॉ ओहरी का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने तिलक लगाकर व साफा पहनाकर ओहरी को अग्रिम जीत की शुभकामनाएं प्रेषित की।
डॉ ओहरी ने चौपाल के दौरान कहा कि 20 साल से भाजपा की सरकार और उससे पहले कांग्रेस की सरकार रही। मगर आज तक ये लोग गांवों तक मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंचा पाए। भाजपा व कांग्रेस के नेता विज्ञापनों और घरों में बैठकर विकास की बड़ी बड़ी ढींगे हांकते है। इनको एक बार हमारे अंचल की सड़कों पर लाकर घुमा दिया जाए तो इनकी हड्डिया ढीली हो जाएगी, ऐसी स्थिति है यहां सड़कों की। मेरे चुनाव लड़ने का मकसद यही है कि में आप तक आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य व अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवा पाऊं। बारिश में मैने देखा है की गांव में मुक्तिधाम के अभाव में बारिश के दौरान दाह संस्कार तक नहीं हो पाते