रतलाम ग्रामीण

पहली बार प्रदेश का यह चुनाव सामजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के बीच – डॉ. ओहरी

रतलाम। ग्रामीण से निर्दलीय प्रत्याशी व जयस नेता डॉ. अभय ओहरी का जनसंपर्क लगातार जारी है। उनकी चौपाल बैठकों में जनता अनेक समस्याओं के साथ पहुंच रही है। शनिवार को डॉ. ओहरी का जनसंपर्क डेलनपुर, पलसोड़ा, नोगावा कला, धोसवास, सेजावता आदि गांवों में हुआ। जनसंपर्क के दौरान डॉ. ओहरी ने नोगावाकला के एक मोहल्ले में बोर्ड देखा। जिस पर लिखा था शमशान (मुक्तिधाम) और सड़क की जब तक मांग पूरी ना हो तब तक कोई प्रत्याशी वोट मांगने ना आए। इसके बाद डॉ. ओहरी ने ग्रामीणों से चर्चा की और मतदान डालने का आग्रह करते हुए वादा किया की अगर वे चुनकर आते है तो इनकी इस मांग को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। डॉ ओहरी का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया और फलों से तोला गया।

डॉ. ओहरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की निर्दलीय मैदान में उतरना आसान नहीं है। इसके लिए आप सभी का सहयोग व समर्थन बहुत जरूरी है। हम व आप सभी लोग दमनकारियों से त्रस्त है और डंके की चोट पर इस बार हम जीतकर आएंगे। पहली बार चुनाव में सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल आमने सामने है। यह प्रदेश में पहली बार है। अभी तो यह विधानसभा है इसके बाद लोकसभा भी आ रहा है। हमने पंचायत चुनाव में परचम लहराकर अपनी ताल पहले से ठोक दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *