इप्का कंपनी के कर्मचारियों से मिल कर मतदान करने को कहा
रतलाम। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रतलाम ग्रामीण प्रत्याशी मथुरालाल डामर गांव – गांव घूम कर जनता का आशीर्वाद ले रहे है। वे ग्रामीणजनो को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता हित में किये गए कार्यो के बारे में बताकर जनसमर्थन मांग रहे है । जन संपर्क के दौरान ग्रामीण आँचलो मे मथुरालाल डामर का बड़ी गर्मजोशी के साथ जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जा रहा है। महिलाओं और बालिकाओं द्वारा तिलक किया गया। जन सम्पर्क के दौरान श्री डामर को युवाओं, महिलाओ का बड़ी संख्या मे समर्थन मिल रहा है। साथ ही बुजुर्गो ने जीत का आशीर्वाद दिया। शुक्रवार को जन संपर्क के दौरान मथुरालाल डामर ने गौशाला जाकर गाय की पूजा कर गुड़ खिलाया। जनसंपर्क के दौरान इप्का कम्पनी के कर्मचारियों से मिल कर देश हित के लिए सभी कर्मचारियों को अधिक से अधिक संख्या मे मतदान करने की अपील की गई। शुक्रवार को चंद्रशेखर आजाद मण्डल के मुंशीपाड़ा से जन संपर्क शुरू कर गुलरिपाडा, सरवनीखुर्द, पाटली, गुलवानिया, पंथपाड़ा, बिबडोद, वाक्या, सेमलपाड़ा, रिंगरोड से वरोठ, रामपुरिया, पलसोड़ी, आमलिपाड़ा होते हुए हल्दुखाली मे जनसंपर्क करते हुए इन क्षेत्र के मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। इन क्षेत्र मे मथुरा बा का भव्य स्वागत किया गया। कई जगहों पर केले से बा को तोला गया। मथुरालाल डामर ने जन संपर्क करते हुए लाडली बहनो को मुख्यमंत्री का सन्देश पत्र महिलाओ को वितरित किया। जन संपर्क के दौरान बड़ी संख्या मे डामर के समर्थको ने शामिल हो कर घर घर जा कर बीजेपी को मतदान कर भाजपा की सरकार बनाने के लिए मतदाताओं से अपील की।