रतलाम ग्रामीण

नामली को तहसील का दर्जा दिलाऊंगा – मथुरालाल डामर

रतलाम । आपकी कृपा से मैं जीतूंगा तो गरीबों व किसानों की सेवा करुंगा। सही काम के रास्ते पर चलूंगा, कोई दुफल बात नहीं करेंगे। नामली में सात बूथ है। सब पर विजय श्री दिलाइये फिर नामली को तहसील का दर्जा दिलाएंगे। युवाओं के लिए नामली में खेल मैदान भी बनवायेंगे।

यह बात गुरूवार को मथुरालाल डामर ने जन संपर्क मे नामली मे मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कही। श्री डामर ने कहा की नामली मे कॉलेज खुलवाया। इससे बेटा-बेटी आँखों के सामने पढ़ लिख रहे है। पढ़ाई के लिए कही बाहर नहीं जाना पढ़ता है। पूरे क्षेत्र मे भाजपा सरकार ने विकास किया है| रतलाम ग्रामीण मै कोई कांग्रेसी नहीं था, जो बाहर से ला कर यहां नौटंकी करा रहे हो। कांग्रेस ने क्या किया 70 साल मे। भाजपा की सरकार को 20 साल हो गए और किसानों के चेहरे पर रंगत और चमक है। सरकार ने किसानों को बिजली, पानी और सोसायटी से बिना ब्याज के पैसे दिलाने की बात भी मथुरालाल डामर ने नामली में मतदाताओं से कही।

नामली में जनसंपर्क के दौरान उनका भव्य स्वागत रहवासियों,कार्यकर्ताओं व व्यापारियों द्वारा किया गया। कई जगह केले, जाम व मोतीचूर के लड्डू से तोलकर पुष्पमाला पहनाकर शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। नामली में कई संगठनों व पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा 50 अधिक मंचों के माध्यम से मथुरालाल डामर व सभी पदाधिकारियो को साफा बांध कर व पुष्प माला पहना कर सम्मानित कर स्वागत किया गया । नामली के नव मतदाताओं व युवाओं ने धूमधाम के साथ मथुरा बा का स्वागत किया। गुरूवार को खेड़ी, दिवेल, खोखरा, नौगांवाकला, बारोडा, भरोडा, नामली व सेमलिया मे जन संपर्क किया गया।

शुक्रवार को चंद्रशेखर आजाद मण्डल के मुंशीपाड़ा से जन संपर्क शुरू कर गुलरिपाडा, सरवनीखुर्द, पाटली, गुलवानिया, पंथपाड़ा, बिबडोद, वाक्या, सेमलपाड़ा, रिंगरोड से वरोठ, रामपुरिया, पलसोड़ी, आमलिपाड़ा होते हुए हल्दुखाली मे जन संपर्क यात्रा पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *