सैलाना

भाजपा प्रत्याशी संगीता चारेल को विजयी बनाने का संकल्प

रतलाम। भारतीय जनता पार्टी की सैलाना विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी संगीता चारेल के समर्थन में रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप ने सोमवार को आदिवासी अंचल में बैठके ली। इन बैठकों में उन्होंने व्यापारी वर्ग को हर कदम पर साथ देने का भरोसा दिया और भाजपा प्रत्याशी संगीता चारेल को भारी बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प दिलाया।

श्री काश्यप विधानसभा क्षेत्र के प्रवास में सबसे पहले शिवगढ़ पहुंचे और व्यापारियों की मीटिंग ली। इसके बाद उन्होंने सैलाना पहुंचकर बैठक को संबोधित किया। इस दौराना भाजपा प्रत्याशी संगीता चारेल, विधानसभा के प्रभारी जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, मंडल अध्यक्ष श्याम धाकड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष मिलिंद पाठक, जनपद अध्यक्ष कैलाशीबाई चारेल, जनपद सदस्य लीलाबाई, पूर्व मंडी अध्यक्ष विजय चारेल, व्यापारी प्रकोष्ठ के सुरेन्द्र मेहता, लाला सोनी एवं घनश्याम जी आदि उपस्थित रहे।
श्री काश्यप ने शिवगढ़ एवं सैलाना की बैठकों में कहा कि भाजपा की सरकार ने हर वर्ग के कल्याण की योजनाएं संचालित की है और जिले के साथ पूरे प्रदेश में चौतरफा विकास किया है। रतलाम के समीप एटलेन एक्सप्रेस-वे पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बीना रिफाईनरी के कार्यक्रम में मेगा इंडस्ट्रियल पार्क की आधारशिला रखी है, जिससे रतलाम फिर से मालवा का प्रमुख व्यापारिक एवं औद्योगिक केन्द्र बनेगा। व्यापारी वर्ग के लिए भाजपा सदैव हितैषी रही है और यह वर्ग भी आरंभ से भाजपा को समर्थन देता आया है। इस चुनाव में जिले की पांचों सीटें जीत कर भाजपा पुनः सरकार बनाएगी। सैलाना विधानसभा क्षेत्र ने वर्ष 2013 के चुनाव में भाजपा विधायक चुनकर जो इतिहास रचा था, उसे इस चुनाव में फिर दोहराना है। श्री काश्यप के साथ भाजपा प्रत्याशी संगीता चारेल ने क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क भी किया। उन्होंने चुनाव जीतने पर पूरे क्षेत्र का विकास करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *