बाबू व फॉर यू ने जीता महापौर चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफायनल
रतलाम । नेहरू स्टेडियम (पोलोग्राउण्ड) में 22 से 30 मार्च तक आयोजित की जा रही महापौर चैंपियंस ट्रॉफी के आठवें दिन 29 मार्च को सेमी फायनल मुकाबले में बाबुस एन 81 व फॉर यू ने जीत हासिल की।
जवाहर वर्सेस बाबुस एन 81 के बीच हुए सेमीफायनल मुकाबले में जवाहर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाये स्कोर का पीछा करते हुए बाबुस एन 81 ने 4.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल की।
अम्बर वर्सेस फॉर यू के बीच हुए सेमीफायनल मुकाबले में अम्बर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाये स्कोर का पीछा करते हुए फॉर यू ने 6.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल की।
आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1.51 लाख व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 71 हजार व ट्रॉफी, विशेष पुरस्कार मैन ऑफ द सिरीज 31 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट बैट्समैन 11 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट बॉलर 11 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट फील्डर 5,100 व ट्रॉफी तथा मैन ऑफ द मैच 2,100 व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जायेगा।
इस अवसर पर इंदौर महापौर पुष्य मित्र भार्गव, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य अक्षय संघवी, भाजपा नेता उज्जवल जोशी, अल्पसंख्यक मोर्चा नेता इब्राहिम शैरानी, पार्षद श्रीमती मनीषा विजयसिंह चौहान, पूर्व पार्षद सुशील सिलावट, मोहम्मद सलीम मेव, थाना प्रभारी गौतमजी, डाबीजी, जयप्रकाशजी के अलावा राजेन्द्र पाटीदार, प्रमाराम पुनिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष लाला जाट आदि ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अतिथियों का स्वागत निलेश पटेल, गोपाल जाट, राकेश मिश्रा, सोनू यादव ने पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ से किया व प्रतीक चिन्ह भेंट किया।