उज्जैन में दो दिन और आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की आशंका

उज्जैन | में हो रही दो दिन से लगातार बारिश के चलते 5.5 डिग्री काम हुआ तापमान। रविवार के बाद सोमवार शाम को भी तेज हवा के साथ बारिश हुई । शाम 7:30 बजे तेज बारिश शुरू हो गई कई इलाकों में ओले भी गिरे। जिससे जो जहां था वही अटक गया।
रविवार सोमवार की शाम को न्यूनतम परम 3 डिग्री कम हो गया जबकि सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 5.5 डिग्री कम हो गया। 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम में अधिक गर्मी का एहसास नहीं हुआ । सोमवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री पर था तो न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री पर रहा रविवार का तापमान देखा जाए तो रात में 23 डिग्री और दिन में 41 डिग्री रहा। मौसम विभाग की और से दो दिन और आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की आशंका है|